scorecardresearch

Rajkot Test: 2 विकेट खोकर England ने बनाए 207 रन

राजकोट टेस्ट के दूसरे दिन 445 रन पर भारत की पहली पारी सिमट गई. दूसरे दिन बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड की टीम 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना चुकी है. इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट 133 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. इंग्लैंड अब भी पहली पारी में भारत से 238 रन पीछे है.

India's first innings ended at 445 runs on the second day of the Rajkot Test. The England team, which came to bat on the second day, has scored 207 runs at the loss of 2 wickets. Ben Duckett is batting for England after scoring 133 runs. England is still 238 runs behind India in the first innings.