scorecardresearch

GNT पर किक बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैंपियन, देखें जम्मू की तजामुल इस्लाम से Exclusive बातचीत

मिस्र में आयोजित वर्ल्ड किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से देश का सर गर्व से ऊँचा कर दिया. इस चैंपियनशिप में टीम इंडिया ने कुल 26 पदक हासिल किए, जिनमें 11 स्वर्ण, 8 रजत और 7 कांस्य पदक शामिल हैं... इस बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर की ब्रूस ली कही जानेवाली बांदीपोरा की तजामुल इस्लाम ने दूसरी बार गोल्ड मेडल जीता.इससे पहले साल 2016 में महज़ 9 साल की उम्र में तजामुल सब जूनियर कैटेगरी में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी थीं.

In the World Kick Boxing Championship held in Egypt, Indian players made the country proud with their spectacular performance. Team India won a total of 26 medals in this championship, including 11 gold, 8 silver, and 7 bronze medals. Watch the video to know more.