scorecardresearch

किसान की बेटी का कमाल! झांसी की 15 साल की जिया यादव का एशियन यूथ गेम्स में भारतीय स्विमिंग टीम में सिलेक्शन, बहरीन में दिखाएगी दमखम

झांसी की 15 वर्षीय जिया यादव का चयन भारतीय स्विमिंग टीम में हुआ है. वह एशियन यूथ गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. जिया पूरे उत्तर प्रदेश से इकलौती खिलाड़ी हैं जिन्हें यह अवसर मिला है. यह खेल बहरीन में 23 से 27 अक्टूबर तक आयोजित होंगे. जिया ग्रुप ए कैटेगरी की 50 और 100 मीटर बैक स्ट्रोक स्पर्धा में अपनी प्रतिभा दिखाएंगी.