scorecardresearch

Footballer Lionel Messi की ऐतिहासिक जर्सी की जाएगी नीलाम, देखिए खेल जगत की बड़ी खबरें

फ़ुटबॉलर लियोनेल मेसी की ऐतिहासिक जर्सी नीलाम की जाएगी. ये वही जर्सी है, जो उन्होंने FIFA फु़टबॉल वर्ल्ड कप 2022 में पहनी थी. और अपनी टीम को ख़िताबी जीत दिलवाने में अहम भूमिका निभाई थी. माना जा रहा है कि ये नीलामी के दौरान एक करोड़ डॉलर यानी भारतीय रुपयों के हिसाब से क़रीब 83 करोड़ रुपये में बिक सकती है.

Footballer Lionel Messi's historic jersey will be auctioned. This is the same jersey which he wore in the FIFA Football World Cup 2022. And played an important role in helping his team win the title.