scorecardresearch

Formula 4 Car Race: श्रीनगर में पहली बार हुआ फॉर्मूला-4 रेसिंग इवेंट, डल झील के किनारे गाड़ियों ने भरी रफ्तार

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में पहली बार फॉर्मूला-4 रेसिंग इवेंट हुआ. डल झील के किनारे हुए इस इवेंट का आयोजन टूरिज्म डिपार्टमेंट और इंडियन रेसिंग लीग ने मिलकर किया. रफ्तार के इस इवेंट के लिए शहर को खूबसूरत तरीके से सजाया गया था. जगह-जगह शानदार पोस्टर और बैनर लगे नजर आए. शहर के लोग भी इस आयोजन को लेकर काफी उत्साहित दिखे. फॉर्मूला-4 कार रेसिंग डल झील के किनारे ललित घाट से नेहरू पार्त तक हुई. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस ट्वीट कर इस आयोजन की तारीफ की थी.

Today, for the first time, Formula-4 racing was organized near Dal Lake in Srinagar, Jammu and Kashmir. This event was jointly organized by the Tourism Department and Indian Racing League.