scorecardresearch

Geeta Chauhan: 6 साल की उम्र में हुआ पोलियो, आज हैं इंटरनेशनल व्हील चेयर बास्केटबॉल प्लेयर, देखिए गीता चौहान के हौसले की कहानी

गीता ने हैदराबाद में 2017 राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैम्पियनशिप में चौथा स्थान हासिल किया. 2018 में चेन्नई में आयोजित ओपन नेशनल व्हीलचेयर टेनिस चैंपियनशिप के युगल में उपविजेता का खिताब जीता. यही नहीं 2018 में ही तमिलनाडु में आयोजित नेशनल व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में गीता के नेतृत्व में महाराष्ट्र व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम विजेता बनी. फाइनल मैच में 12 अंकों के साथ टीम में शीर्ष स्कोरर भी रही. 2018 में गीता ने थाइलैंड के बैंकॉक आयोजित एशियाई पैरा गेम्स क्वालीफाइंग ट्रायल में भारतीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व किया और 2019 एशिया ओशिनिया चैंपियनशिप में भारतीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम का भी प्रतिनिधित्व किया. उन्होंने महाराष्ट्र व्हीलचेयर बास्केटबॉल टीम के लिए मोहाली में 2019 राष्ट्रीय व्हीलचेयर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता.

After losing her leg due to polio, Geeta has made her name famous in the world of basketball due to her determination and hard work. Now his wish is to win gold in the Olympics. Geeta started playing basketball from 2017.