scorecardresearch

Sports News: भारतीय शतरंज खिलाड़ी अर्जुन एरिगैसी का शानदार प्रदर्शन, देखें खेल जगत की बड़ी खबरें

एक और भारतीय शतरंज खिलाड़ी ने दिग्गज खिलाड़ी को टक्कर देते हुए सुर्ख़ियां बटोरीं. दरअसल सुपरबेट रैपिड एंड ब्लिट्ज शतरंज टूर्नामेंट में भारत के अर्जुन एरिगैसी पहले मुकाबले में नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन को ड्रॉ पर रोकने में सफल रहे. कार्लसन दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी हैं. जबकि अर्जुन विश्व के सातवें नंबर के खिलाड़ी हैं.

In This Video, Another Indian chess player made headlines by giving competition to the legendary player. In fact, in the Superbet Rapid and Blitz Chess Tournament, India's Arjun Erigaisi was successful in holding Norway's Magnus Carlsen to a draw in the first match.