scorecardresearch

Takshvi Vaghani: 6 साल की तक्षवी वाघानी का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम, बनाया 'लिंबो स्केटिंग' में वर्ल्ड रिकॉर्ड

गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली तक्षवी वाघानी ने महज़ 6 साल की उम्र में अपनी तपस्या से 'गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स' में अपना नाम दर्ज करवाया लिया है. तक्षवी ने 25 मीटर तक सबसे कम 'लिंबो स्केटिंग' का रिकॉर्ड अपने नाम किया है. खेलने वाली उम्र में तक्षवी ने अपने करिश्मे से सभी को हैरान कर दिया है. ना केवल उसने अपने घरवालों का नाम रोशन किया. बल्कि पूरे देश को उसकी उपलब्धि पर गर्व महसूस हो रहा है. इससे पहले पुणे की मनस्वी विशाल के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था. उन्होंने महज साढ़े तीन साल की उम्र में 25 मीटर से ज्यादा की लोएस्ट लिंबो स्केटिंग करते यह रिकॉर्ड हासिल किया था. अब तक्षवी ने ये रिकॉर्ड अपने नाम पर दर्ज कर लिया है.

Takshvi Vaghani, resident of Ahmedabad, Jarat, has got her name registered in 'Guinness World Records' through her penance at the age of just 6 years. Takshavi has held the record for shortest 'Limbo Skating' of 25 metres.