scorecardresearch

इस्लाम कबूल करने वाले दावे पर Harbhajan ने Inzamam Ul haq की लगाई क्लास, कहा कौन-सा नशा करते हो

पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के बेतुके बयान पूरी दुनिया में पाकिस्तान की किरकिरी करवाते रहते हैं. अनरगल बातें बोलने वालों की फेहरिस्त में इंजमाम उल हक का नाम भी शामिल है. इंजमाम उल हक का एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें इंजमाम का कहना है कि हरभजन सिंह इस्लाम कबूलने वाले थे. इंजमाम की इस बात का हरभजन ने करार जवाब देते हुए कहा इंजमाम को इलाज की जरूरत हैं. उन्हें सिख होने पर गर्व है और वो जिस घर में पैदा हुए वहा खुश हैं.

Harbhajan Singh slams Inzamam Ul Haq over allegations that the former cricketer was keen on converting to Islam.