scorecardresearch

Himalayan Cup Championship: औली में दो दिवसीय हिमालयन चैंपियनशिप का आगाज, नन्हे स्कीयर्स ने दिखाया दमखम

उत्तराखंड की मशहूर बर्फीली वादी औली में दो दिवसीय हिमालयन कप और स्कीइंग चैंपियनशिप का आगाज हो गया है...औली के विश्व प्रसिद्ध नंदा देवी स्की स्लोप पर आयोजित इस चैंपियनशिप में देश के अलग-अलग राज्यों से आए कई युवा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं...इन नन्हें खिलाड़ियों में खूब उत्साह भी दिख रहा है.