scorecardresearch

Asian Games 2023 Medal Tally: एशियन गेम्स के 9वें दिन भारत ने जीते कितने मेडल ? देखिए

अब पेश है मेडल वाली गुड न्यूज़. चीन के हांगझोउ में चल रहे एशियन गेम्स में 9वें दिन अब तक भारत को 3 मेडल मिल चुके हैं. स्केटिंग में 2 जबकि टेबल टेनिस में 1 ब्रॉन्ज मेडल आया है. स्पीड स्केटिंग में भारतीय महिला टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. इसके बाद पुरुष टीम ने भी कांस्य पदक हासिल किया.

Now here's the good news with the medal. India has so far won 3 medals on the 9th day of the ongoing Asian Games in Hangzhou, China. 2 medals have been won in skating while 1 bronze medal has been won in table tennis. Indian women's team won bronze medal in speed skating. After this the men's team also won the bronze medal.