scorecardresearch

वर्ल्ड रिकॉर्ड के शहंशाह Mahendra Singh Dhoni कितनी संपत्ति के मालिक हैं ?

मैदान पर धोनी के कुछ करिश्मे ऐसे हैं जिसने क्रिकेट की दुनिया में एक नई लीक खींच दी. सेकेंड के आधे हिस्से का भी मैदान पर क्या महत्व हो सकता है ये धोनी ने दुनिया को बताया है. बॉडी लैंग्वेज बिल्कुल कूल रखकर विरोधी खेमे में खलबली कैसे मचाई जा सकती है ये सीख धोनी ने वर्ल्ड क्रिकेट को दी है. यही वजह है कि बतौर विकेटकीपर कप्तान धोनी के नाम इतने वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हैं जिसकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता.

Some of Dhoni's charisma on the field are such that they have created a new trend in the world of cricket. Dhoni has told the world what importance even half of a second can have on the field. Dhoni has taught world cricket how to create panic in the opposition camp by keeping body language absolutely cool.