scorecardresearch

Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा ने जैवलिन ही क्यों चुना, देखें 'गोल्डन ब्वॉय' से खास बातचीत

नीरज चोपड़ा ने भारत को विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023 में पहला गोल्ड मेडल दिलाया. नीरज ने जैवलिन थ्रो के फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 88.17 मीटर की दूरी तक भाला फेंका. उनकी इस जीत पर देखें 'गोल्डन ब्वॉय' से खास बातचीत.

Neeraj Chopra gave India its first gold medal in the World Athletics Championships 2023. Neeraj threw the javelin to a distance of 88.17 meters while performing brilliantly in the final of the javelin throw.