scorecardresearch

Kashmiri Girl Cricketer: जज्बे को सलाम! हुरमत के पास क्रिकेट किट तक नहीं, ईंट और डब्बे को ही विकेट बना अपने खेल को दिया धार

उत्तरी कश्मीर के सोपोर की रहने वाली ये नन्हीं क्रिकेटर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाई हुई है. नाम है हुरमत इरशाद भट. उम्र महज 10 साल है. तीसरी कक्षा में पढ़ती हैं. क्रिकेट को लेकर इनका जुनून गजब का है. हमउम्र लड़कों के साथ अकेले मैदान पर क्रिकेट खेलने पहुंच जाती हैं. हुरमत के पास क्रिकेट किट तक नहीं है. लेकिन क्रिकेट को लेकर हुरमत के जोश और जुनून में कोई कमी नहीं है. विकेट नहीं है तो ईंट और डब्बे का ही विकेट बना लिया और अपने खेल को धार देनी शुरू कर दी. आज जब उसके खेल को एक पहचान मिली है तो हुरमत पर सबको गर्व है. सोशल मीडिया पर जब सचिन तेंदुलकर ने हुरमत की बैटिंग देखी तो वो भी हैरान रह गए. उसका आत्मविश्वास देखकर खुश हुए.

The video of the explosive batting performance of just 10 year old Hurmat Irshad Bhat, resident of Sopore, Kashmir Valley, is going viral on social media.