scorecardresearch

ICC ने वनडे रैंकिंग की जारी, Shubman Gill नंबर-1 बैटर बनने से 6 कदम हैं दूर... देखिए खेल जगत की बड़ी खबरें

वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का कमाल का प्रदर्शन जारी है. इस बीच ICC ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है. जिसमें टीम इंडिया के स्टार बैटर शुभमन गिल 823 अंक पर पहुंच गए हैं. अब बाबर और शुभमन के बीच महज 6 अंकों का फासला है. वहीं किंग विराट कोहली भी रैंकिंग में छलांग लगाते हुए छठवें नंबर पर पहुंच गए. जबकि, कप्तान रोहित शर्मा 8वें नंबर पर हैं. टॉप 10 में टीम इंडिया के तीन बैटर शामिल हैं.

The amazing performance of the Indian team continues in the ODI World Cup. Meanwhile, ICC has released the latest ODI rankings. In which Team India's star batsman Shubman Gill has reached 823 points.