भारतीय T20 टीम ने एशियन गेम्स में अपना क्वॉर्टर फ़ाइनल मुक़ाबला जीत लिया. उसने नेपाल की टीम को 23 रनों से हराकर सेमीफ़ाइनल में एंट्री कर ली. इस मुक़ाबले में यशस्वी जायसवाल ने शतक जड़ा. इससे पहले भारत ने पहले खेलते हुए 203 रनों का लक्ष्य दिया लेकिन नेपाल की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट पर सिर्फ़ 179 रन ही बना सकी.
The Indian T20 team won its quarterfinal match in the Asian Games. It defeated Nepal team by 23 runs and entered the semi-finals. Yashasvi Jaiswal scored a century in this match. Earlier, playing first, India set a target of 203 runs but Nepal team could score only 179 runs for 9 wickets in 20 overs.