गुरुवार को नागपुर के जामथा स्टेडियम में पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने एक विकेट पर 77 रन बनाए. भारतीय टीम 100 रन से पीछे चल रही है.इससे पहले कंगारुओं को टीम इंडिया ने पहली पारी में 63.5 ओवर में 177 रन पर समेट दिया.बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय स्पिनर्स के जाल में फंस गई. रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने मिलकर 8 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को आउट किया. इनमें जडेजा ने 22 ओवर में सिर्फ 47 रन देकर 5 विकेट हासिल किए.
By the end of the first day's play at the Jamtha Stadium in Nagpur on Thursday, Team India scored 77 runs for one wicket. The Indian team is trailing by 100 runs. Earlier, Team India bundled out the Kangaroos for 177 runs in 63.5 overs in the first innings.