टीम इंडिया ने इंग्लैंड में इतिहास रच दिया है। पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच छह रन से जीतकर टीम इंडिया ने पांच मैचों की सीरीज दो-दो से बराबर कर ली। मैच की दूसरी पारी में मोहम्मद सिराज ने पांच विकेट लिए, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट अपने नाम किए। इस जीत के बाद कप्तान शुभमन गिल ने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की तारीफ करते हुए कहा कि हर कप्तान का सपना सिराज जैसा गेंदबाज होता है।