आज ICC टी-20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल मुकाबलों का दिन है. आज दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. माना जा रहा है कि ये मैच बेहद जबरदस्त होगा. दोनों टीमें फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए जम कर जोर-आजमाइश करेंगे और एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देंगी. ऐसे में उम्मीद है कि आज भारत और इंग्लैंड का मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.
Today is the day of semi-final matches in the ICC T-20 World Cup. Today in the second semi-final, Team India will face England. It is believed that this match will be very exciting.