scorecardresearch

India vs Sri Lanka 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच आज, सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

अब बात क्रिकेट की. नए साल में टीम इंडिया पहली सीरीज़ जीतने से सिर्फ़ एक क़दम दूर है. भारत और श्रीलंका के बीच पुणे में दूसरा टी20 मैच शाम 7 बजे से खेला जाएगा गुड न्यूज़ ये है कि टीम इंडिया 3 मैचों की सीरीज़ में 1-0 से आगे है. यानी आज मेहमानों को दबोचने का माकूल मौका है हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया की पेस बोलिंग में नई धार दिख रही है. शिवम मावी और उमरान मलिक की शानदार गेंदबाज़ी उम्मीद जगा रही है. हालांकि फिरकी गेंदबाज़ अब भी महंगे साबित हो रहे हैं उम्मीद यही कि हार्दिक जल्द ही इस समस्या का तोड़ भी निकाल लेंगे.

Team India is just one step away from winning the first series in the new year. The second T20 match between India and Sri Lanka will be played in Pune from 7 pm. The good news is that Team India is leading 1-0 in the 3-match series.