भारत ने बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड को 336 रन के बड़े अंतर से हराकर इतिहास रच दिया है. यह भारत की घरेलू मैदान से बाहर रन के अंतर से सबसे बड़ी जीत है. टीम इंडिया ने बर्मिंघम में पहली बार कोई टेस्ट मैच जीता है. कप्तान शुभमन गिल ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. आकाशदीप ने मैच में 187 रन देकर 10 विकेट झटके, जो इंग्लैंड में किसी भारतीय गेंदबाज के लिए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड है. रोहित और कोहली की गैरमौजूदगी में यह पहली टेस्ट जीत बेहद खास है.