टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से मोहाली में वनडे सीरीज़ की शुरुआत होगी. ये मैच दोपहर डेढ़ बजे से आई.एस.बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. पहले दो वनडे में के.एल.राहुल टीम की कमान संभालेंगे. जबकि तीसरे वनडे के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में लौट आएंगे. मैच से पहले हुई प्रेस कॉन्फ़्रेंस में टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने साफ़ किया इन्हें शारीरिक और मानसिक तौर पर फ़िट रखने के मक़सद से आराम दिया गया. वहीं द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव को वनडे सीरीज़ में पूरा मौक़ा देने की बात कही.
The ODI series between Team India and Australia will start from Friday in Mohali. This match will be played at I.S. Bindra Stadium from 1.30 pm. KL Rahul will lead the team in the first two ODIs.