एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हरा दिया है. दुबई में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. पाकिस्तान ने भारत को 128 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने आसानी से हासिल कर लिया. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. उन्होंने 47 रन की नाबाद पारी खेली. ओपनर अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने 31-31 रन बनाए. गेंदबाजी में कुलदीप यादव ने तीन विकेट लिए. इस जीत के बाद देश के अलग-अलग हिस्सों में जश्न मनाया गया. लोगों ने तिरंगा लहराया, ढोल नगाड़े बजाए और आतिशबाजी की. सौरव गांगुली ने मैच से पहले कहा था कि भारत पाकिस्तान पर भारी पड़ेगा, और वही हुआ. भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में जीत दर्ज की. टी20 रैंकिंग में भारत नंबर एक पर है, जबकि पाकिस्तान नंबर सात पर है. भारत का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में 14 में से 11 मैच जीतने का रिकॉर्ड है. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ अपनी मजबूत स्थिति बरकरार रखी है.