scorecardresearch

Asian Games 2023: भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी, टेनिस मिक्स्ड डबल्स और स्क्वैश में भारत को मिला गोल्ड

एशियन गेम्स में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी हैं. सातवें दिन टेनिस और स्क्वैश में इंडिया ने गोल्ड मेडल हासिल किया हैं. वहीं शूटिंग में सिल्वर पदक जीता हैं. भारत ने अब तक 10 गोल्ड, 13 सिल्वर, 13 ब्रॉन्ज के साथ 36 मेडल अपने नाम किए हैं. टेनिस मिक्स्ड डबल्स में भी भारत को गोल्ड मिला हैं. टेनिस मिक्स्ड डबल्स में बोपन्ना-रुतुजा की जोड़ी ने गोल्ड पदक अपने नाम कर लिया हैं. जीएनटी पर देखिए और भी खबरें.

Indian players continue to perform brilliantly in the Asian Games 2023. India has won gold medals in tennis and squash on the seventh day.