क्रिकेट जगत से बड़ी खबर, जहां भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चौथे टी20 मुकाबले में 48 रनों के बड़े अंतर से मात दे दी है। जैसा कि न्यूज़रीडर ने कहा, 'भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन के बड़े अंतर से मात दी है'। इस रोमांचक मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 167 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में, ऑस्ट्रेलियाई टीम भारतीय गेंदबाज़ी के आगे टिक नहीं पाई और पूरी टीम महज़ 119 रनों पर ही सिमट गई। इस जीत के साथ ही भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।