भारत और न्यूजीलैंड इस साल के आईसीसी वनडे विश्व कप में सेमीफाइनल में भिड़ने के लिए तैयार हैं..दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से होगा. वहीं इससे पहले पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के प्रदर्शन से जहां फैंस खुश हैं.टीम के जीत के लिए आशान्वित हैं...तो वहीं देशभर में दुआओं का दौर भी जारी है.
India and New Zealand are ready to face each other in the semi-finals of this year's ICC ODI World Cup. This match between the two teams will take place today at the Wankhede Stadium in Mumbai. Watch the Video to know more.