विराट के नाम एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. आज जब टीम इंडिया त्रिनिदाद में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज के दूसरे और आखिरी टेस्ट में उतरेगी तो किंग कोहली का ये 500वां अंतराष्ट्रीय मैच होगा. इस पड़ाव को पार करने वाले विराट दुनिया के 10वें और भारत के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे और इसी के साथ वो मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और एमएस धोनी के क्लब में शामिल हो जाएंगे. सचिन ने अपने करियर मे 664, धोनी ने 538 और मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ ने 509 मैच खेले थे.
A new record is going to be made in the name of Virat. Today, when Team India will take part in the second Test of the series against West Indies in Trinidad, it will be Kohli's 500th international match. Virat will become the 10th player in the world and the fourth player in India to cross this milestone. Watch the Video to know more.