scorecardresearch

WTC के फाइनल में भारत, 7-11 जून के बीच ऑस्ट्रेलिया से होगा मुकाबला, टीम इंडिया ने रचा इतिहास

भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में लगातार दूसरी बार जगह बना ली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए भारत का मुकाबला अब ऑस्ट्रेलिया से होगा. जो पहले ही फाइनल के लिए क्वालिफाई कर चुका है. फाइनल मैच 7 से 11 जून को लंदन के 'द ओवल' मैदान में खेला जाएगा. इस मैच के लिए 12 जून को रिजर्व भी रखा गया है. टीम इंडिया लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले फाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने हराया था. इस बार इंदौर टेस्ट में भारत को मिली हार ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के समीकरण को दिलचस्प बना दिया था. टीम इंडिया को फाइनल के टिकट के लिए कुछ इंतज़ार करना पड़ा. इंदौर टेस्ट में जीत हासिल कर ऑस्ट्रेलिया की जगह पक्की हुई. लेकिन भारत की निर्भरता श्रीलंका-न्यूजीलैंड के टेस्ट मैच पर टिक गई. श्रीलंका अभी न्यूजीलैंड में दो टेस्ट की सीरीज खेल रहा है, उसे फाइनल में पहुंचने के लिए इस सीरीज को 2-0 से जीतना था, जो नहीं हो सका है. आज श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की 2 विकेट से जीत हुई है.

Creating history, the Indian team has made it to the finals of the World Test Championship for the second time in a row. India will now compete with Australia for the World Test Championship. Who has already qualified for the finals. The final match will be played from 7 to 11 June at The Oval ground in London. A reserve has also been kept for this match on 12 June. Team India has reached the final of the World Test Championship for the second time in a row. Earlier, he was defeated by New Zealand in the final. This time India's defeat in the Indore Test had made the equation of the World Test Championship final interesting. Team India had to wait for some time for the final ticket. Australia's place was confirmed after winning the Indore Test. But India's dependence rested on the Sri Lanka-New Zealand Test match. Sri Lanka is currently playing a two-Test series in New Zealand, it had to win the series 2-0 to reach the finals, which could not happen. Today, in the first Test match played between Sri Lanka and New Zealand, New Zealand has won by 2 wickets.