scorecardresearch

SAFF U-19 Championship 2025: सैफ अंडर 19 फुटबॉल चैंपियनशिप में भारत ने बांग्लादेश को शूटआउट में 4-3 से हराया, खिताब रहेगा बरकरार

भारत ने सैफ अंडर 19 फुटबॉल चैंपियनशिप में जीत दर्ज की है. फाइनल मुकाबले में भारत ने पेनल्टी शूटआउट में बांग्लादेश को चार-तीन से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. निर्धारित समय तक मैच एक-एक की बराबरी पर रहने के बाद कप्तान सिंघम ने आखिरी किक लगाकर भारत को एक बार फिर चैंपियन बनाया.