scorecardresearch

WCL से India का हटना, Pakistan से मैच पर बवाल, आतंकवाद पर सवाल

न्यूस पर के सफर में सोशल अड्डा का रुख करते हुए, वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लिजेंड्स (WCL) के सेमीफ़ाइनल से भारत के हटने की खबर सामने आई है. भारत चैंपियन्स को बर्मिंघम में पाकिस्तान चैंपियन्स से भिड़ना था, लेकिन पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह का मुकाबला खेलने से इनकार कर दिया. इसी वजह से ग्रुप स्टेज में भी पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेला गया था. WCL ने भारत के इस फैसले का सम्मान करते हुए मैच रद्द कर दिया और पाकिस्तान चैंपियन्स को सीधे फाइनल में जगह मिल गई है. लीग की स्पांसर कंपनी ईज़ माय ट्रिप ने भी सेमीफ़ाइनल मैच से हटने का ऐलान किया था. एक कंपनी के को-फाउंडर ने कहा कि 'आतंकवाद और क्रिकेट साथ साथ नहीं चल सकता.' लोकसभा में भी इस मुद्दे पर सवाल उठे हैं. 26 जुलाई को एशिया कप 2025 का स्केडुयूल जारी होने के बाद से ही भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सोशल मीडिया पर विरोध हो रहा है. एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मैच खेला जाना है, जबकि भारतीय महिला टीम 6 अक्टूबर को कोलंबो में पाकिस्तान के साथ आईसीसी महिला विश्व कप में मैच खेलेगी. खेल प्रेमियों की राय भी इस पर बंटी हुई है, लेकिन कई लोगों का मानना है कि 'आतंकवाद और क्रिकेट एक साथ नहीं हो सकता.'