scorecardresearch

Japan Open Super 750 के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे Satwiksairaj Rankireddy और Chirag Shetty, देखें खेल जगत की बड़ी खबरें

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी जापान ओपन सुपर 750 मेंस डबल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई. इसके साथ ही एचएस प्रणय ने प्री क्वार्टर फाइनल में हमवतन किदांबी श्रीकांत को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. वहीं, लक्ष्‍य ने जापान के कांता त्सुनेयामा को हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है.

The pair of Indian badminton players Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty reached the quarterfinals of the Japan Open Super 750 Men's Doubles. Along with this, HS Prannoy defeated compatriot Kidambi Srikanth in the pre-quarterfinals to reach the quarterfinals. At the same time, Lakshya has confirmed his place in the quarter-finals by defeating Kanta Tsuneyama of Japan.