scorecardresearch

भारतीय बैडमिंटन टीम को Sudirman Cup में मिली जीत, देखिए खेल जगत की बड़ी खबरें

भारतीय बैडमिंटन टीम ने चीन में हुए सुदीरमन कप में अपने अभियान की समाप्ति जीत के साथ की. उसने मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से शिकस्त दी. भारतीय टीम पहले ही चीनी ताइपे और मलेशिया से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.

The Indian badminton team ended its campaign in the Sudirman Cup in China with a win. He defeated Australia 4-1 in the match. The Indian team was already out of the tournament after losing to Chinese Taipei and Malaysia.