भारतीय हॉकी टीम ने एशिया कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रचा है. यह चौथी बार है जब भारतीय टीम एशिया कप की विजेता बनी है. फाइनल मुकाबले में भारत ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया, जिससे 12 साल पुराना बदला भी पूरा हुआ. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने अगले साल होने वाले हॉकी वर्ल्ड कप 2026 के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है. पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम अजेय रही. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम की इस शानदार जीत पर बधाई दी है. उन्होंने कहा, "बिहार के राजगीर में आयोजित एशिया कप 2025 में शानदार जीत के लिए हमारी पुरुष हॉकी टीम को बधाई ये जीत और भी ज्यादा खास है क्योंकि उन्होंने पिछले विजेता दक्षिण कोरिया को हराया है. ये भारतीय हॉकी और भारतीय खेलों के लिए गर्व का क्षण है. हमारे खिलाड़ी और भी ऊंचाइयों को छूते रहें और देश को और ज्यादा गौरवान्वित करते रहें." यह मुकाबला राजगीर अंतरराष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में खेला गया.