इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने आज ऐलान किया कि महिलाओं के वनडे वर्ल्ड कप की प्राइस मनी पुरुषों से ज्यादा हो गई है। विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में कुल 13.88 मिलियन डॉलर यानी करीब 122 करोड़ रुपये की इनामी राशि बांटी जाएगी। इस साल की वर्ल्ड चैंपियन टीम को करीब 39.55 करोड़ रुपये मिलेंगे, जो पिछले सीज़न से 11.65 करोड़ रुपये ज्यादा है। खेल जगत से जुड़ी एक और खबर में, रोहित शर्मा सहित कई भारतीय खिलाड़ियों ने बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सलेंस में फिटनेस टेस्ट पास कर लिया है।