भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप फाइनल में अपनी जगह बना ली है. टीम ने जापान को हराकर यह उपलब्धि हासिल की है. अब फाइनल में भारतीय टीम का मुकाबला चीन से होगा. यह मुकाबला कल खेला जाएगा. इस फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमों को सिर्फ एशिया कप ट्रॉफी जीतने का मौका नहीं मिलेगा, बल्कि उन्हें 2026 के हॉकी वर्ल्ड कप का सीधा टिकट भी मिलेगा. यह खेल जगत से जुड़ी एक शानदार खबर है, जहां भारतीय महिला हॉकी टीम ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन करते हुए महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त किया है. टीम अब खिताबी मुकाबले के लिए तैयार है.