scorecardresearch

कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन भारत का बेहतरीन प्रदर्शन, भारत के पास अब कुल 13 मेडल

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का पांचवां दिन भारत के लिए बेहतर रहा. टीम इंडिया के खाते में इस दिन दो गोल्ड मेडल और दो सिल्वर मेडल आए. कई रिकॉर्ड बने खिलाड़ियों ने नाम रोशन किया जबकि कुछ प्लेयर्स मेडल से चूक भी गए. टीम इंडिया के मेडल्स की संख्या अब कुल 13 हो गई है, इनमें पांच गोल्ड मेडल हैं. जबकि 5 सिल्वर मेडल और 3 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं. इनमें से चार मेडल दो अगस्त को ही आए हैं, जो टेबिल टेनिस, लॉन बॉल्स, बैडमिंटन और वेटलिफ्टिंग में मिले. भारत के लिए सबसे बड़ी लॉन बॉल्स में गोल्ड मेडल मिलना है. अभी तक के इतिहास में टीम इंडिया को कभी इस इवेंट में कोई मेडल नहीं मिला था. लेकिन मंगलवार को को महिला टीम ने कमाल किया और फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 17-10 से मात देकर गोल्ड मेडल जीत लिया.

The fifth day of the Commonwealth Games 2022 was better for India. Team India got two gold medals and two silver medals on this day. Many record players made their name bright, while some players even missed out on medals. The number of medals of Team India has now increased to 13, out of which five are gold medals. While 5 silver medals and 3 bronze medals are included. Four of these medals have come on August 2 only, which were found in table tennis, lawn balls, badminton and weightlifting. India has to get a gold medal in the biggest lawn balls. Team India had never got any medal in this event in the history till now. But on Tuesday, the women's team did wonders and won the gold medal by defeating South Africa 17-10 in the final match.