IPL 2022 के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को तीन विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने बीस ओवर में 155 रन बनाए. जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई ने आखिरी छह गेंदों पर 17 रन बनाकर 3 विकेट से मैच जीत लिया. इस मैच के हीरो महेंद्र सिंह धोनी रहे, जिन्होंने 13 गेंदों पर 28 रन बनाए. मौजूदा सीजन में चेन्नई की ये दूसरी जीत है जबकि मुंबई की लगातार सातवीं हार है. प्वाइंट्स टैली में मुंबई जहां सबसे आखिरी पायदान पर है वहीं चेन्नई मुंबई से पहले बना हुआ है. देखें मैच की झलक.