आईपीएल में मैदान के एक्शन के साथ सोशल मीडिया पर भी खिलाड़ियों की धूम है, जहाँ फैन्स ने उनकी क्रिकेट और स्वैग वाली थीम बनाई है. शो में महेंद्र सिंह धोनी के डांस के पल और ऋषभ पंत व श्रेयस अय्यर की बस में मस्ती दिख रही है. आज कोलकाता का चेन्नई से ईडन गार्डन्स में शाम साढ़े 7:00 बजे मुकाबला होगा. कोलकाता के लिए यह मैच प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिहाज़ से अहम है.