जब मैदान पर छक्कों की बरसात हो...सोशल मीडिया पर मीम्स की बाड़ हो... इंस्टाग्राम पर प्लेयर्स के अलग-अलग रील्स हों, और साथ में हो लास्ट बॉल का थ्रिल.. तो समझ लीजिए ये आईपीएल का हाई वोल्टेज फीवर है. क्योंकि आईपीएल सिर्फ बैट-बॉल का खेल नहीं, ये तो खेल के साथ मीम्स मेकर्स का वर्ल्ड कप है, जहां फैंस को फुल ड्रामे के साथ मिलता है क्रिकेट से जुडी डिजिटल दुनिया के धमाके का बोनैनज़ा ऑफर.. इसीलिए मैं आती हूं शगुफ्ता आपके साथ रोज़ाना आईपीएल की फन गली लेकर. क्योंकि आईपीएल, बस देखना नहीं है, जीना है...और यहां आईपीएल के रोमांच के साथ मिलता है सोशल मीडिया का फन डोज़.. तो आप भी जुड़िए मेरे साथ सोशल मीडिया की गली में.