भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण आईपीएल को फिलहाल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. बीसीसीआई की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आईपीएल को एक हफ्ते के लिए रोका जाएगा, जिसके बाद स्थिति का जायजा लेकर और सरकार एवं हितधारकों से विचार-विमर्श करके नए शेड्यूल की घोषणा होगी. एक वक्ता ने कहा, "मौजूदा परिस्थिति में हमने ये तय किया है कि अभी जो स्थिति उसको देखते हुए उसको जो है निलंबित कर दिया जाए."