scorecardresearch

Maharashtra Kesari Competition: सांगली में आयोजित हुई पहली बार महाराष्ट्र केसरी प्रतियोगिता, 300 महिला पहलवानों ने लिया हिस्सा

महाराष्ट्र के सांगली में पहली बार महाराष्ट्र केसरी प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जिसमें पूरे राज्य से 43 कुश्ती संघों के 300 महिला पहलवानों ने हिस्सा लिया था. कॉम्पीटीशन 76 किलो की कैटेगरी में था. क्योंकि प्रतियोगिता सांगली में आयोजित हो रही थी तो वहां की महिला पहलवानों पर जीत का दबाव ज्यादा था. लेकिन जब आप में दम हो और आत्मविश्वास भी साथ हो तो यही दबाव जीत में कैसे बदल बदल जाता है. ये दिखा दिया सांगली की दमदार पहलवान ने प्रतीक्षा बांगड़े ने.

The Maharashtra Kesari competition was organized for the first time in Sangli, Maharashtra. In which 300 women wrestlers from 43 wrestling associations from all over the state participated. The competition was in the 76 kg category.