scorecardresearch

Mithali Raj Retirement: शानदार रहा मिताली राज का करियर, इस खिलाड़ी के नाम दर्ज हैं कई इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सबसे सफल कप्तान मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. दो दशक से लंबे चले अपने क्रिकेट करियर में फील्ड पर पूरी तरह राज करने वाली मिताली राज ने बुधवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके क्रिकेट से सभी फॉर्मेट को अलविदा कहने की घोषणा की. मिताली भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पहचान रही हैं और ढेरों इंटरनेशनल रिकॉर्ड्स उनके नाम रहे हैं. मिताली वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला क्रिकेटर हैं. देखें रिपोर्ट.

Former India women's team captain Mithali Raj announced her retirement from all forms of international cricket. Mithali has played 12 Tests, 232 ODIs and 89 T20Is for India. Watch this video to know more about Mithali Raj.