भारतीय क्रिकेट टीम के सितारे मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड सीरीज, खासकर ओवर टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अकेले नौ विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई. सिराज का बचपन बेहद गरीबी और संघर्ष में बीता. उनके पिता ऑटो चलाते थे और माँ घरों में काम करती थीं. सिराज ने भी परिवार का सहारा बनने के लिए कई छोटी-मोटी नौकरियाँ कीं. पैसों की कमी के कारण वे कई सालों तक बिना क्रिकेट स्पाइक के खेले और कभी चप्पल पहनकर भी मैदान में उतरे. स्थानीय क्लब से शुरुआत कर उन्होंने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए पहचान बनाई.