scorecardresearch

MS Dhoni ने Mumbai के कोकिला बेन अस्पताल में कराई घुटने की सर्जरी, देखें खेल जगत की बड़ी खबरें

महेंद्र सिंह धोनी ने मुंबई में अपने घुटने की सर्जरी करवाई. ये सर्जरी वहां के कोकिला बेन अस्पताल में हुई, जो सफल रही. बताया गया कि धोनी ने उसी डॉक्टर से सलाह ली थी, जिन्होंने ऋषभ पंत का इलाज किया था. पिछले दिनों आईपीएल के दौरान धोनी घुटने पर स्पेशल पट्टी लगाकर खेलते नजर आए थे. ऐसे में ये आईपीएल खत्म होने के तुरंत बाद उन्होंने सर्जरी करवाई. इस सर्जरी को लेकर CSK के CEO काशी विश्वनाथ ने बताया कि उनकी धोनी से बात हुई और वो ठीक हैं. धोनी फिलहाल कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे.

MS Dhoni got his knee surgery done in Mumbai. This surgery was done at Kokila Ben Hospital there, which was successful. It was told that Dhoni had consulted the same doctor who had treated Rishabh Pant. Recently, during the IPL, Dhoni was seen playing with a special bandage on his knee. In such a situation, immediately after the end of this IPL, he got the surgery done. Regarding this surgery, CSK CEO Kashi Vishwanath told that he talked to Dhoni and he is fine. Dhoni will currently be under the supervision of doctors for a few days.