scorecardresearch

Neeraj Chopra wins Doha Diamond League: गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर किया कमाल, डायमंड लीग में लगातार जीता 2 गोल्ड मेडल

गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया है. नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 88 दशमलव छह सात मीटर भाला फेंककर दोहा डायमंड लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है. नीरज चोपड़ा डायमंड लीग में लगातार 2 गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. नीरज ने 2022 में ज्यूरिख में डायमंड लीग का पहला गोल्ड जीता था. नीरज ने वर्ल्ड चैम्पियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़कर दोहा डायमंड लीग का खिताब जीता है.

Golden boy Neeraj Chopra has once again done wonders. Neeraj Chopra has already won the Doha Diamond League title by throwing 88.67 meters in the first attempt.