बॉक्सिंग में भारत की बेटियां कमाल कर रही हैं. पिछले दो दिनों में चार गोल्ड मेडल भारत को मिले हैं. वो भी वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में. शनिवार को नीतू घनघस और स्वीटी बोरा की जीत को देशवासी अभी सेलिब्रेट ही कर रहे थे कि, रविवार को निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन ने एक बार फिर तिरंगा शान से लहरा दिया. वुमन्स वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला दिल्ली में था. भारत की निकहत ज़रीन और लवलीना बोरगोहेन ने मुक्केबाजी में ऐसा पंच मारा कि सब पीछे रह गए. और सोने का तमगा भारत की इन दो दमदार बेटियों के गले में आ गया.
There was a smile of victory on the faces of the boxer daughters and every Indian's chest was wide with pride. The final match of the Women's World Boxing Championship was in Delhi.