सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने US ओपन का खिताब जीत लिया है. फाइनल में उन्होंने रूस के डेनियल मेदवेदेव को हराया. न्यूयॉर्क में खेले गए फाइनल में जोकोविक ने डेनियल मेदवेदेव को कड़े मुकाबले में 6-3, 7-6, 6-3 से हरायामात दी. 36 साल के जोकोविच ने पहला सेट 6-3 से आसानी से जीता. दूसरे सेट में मेदवेदेव ने वापसी की कोशिश की. लेकिन जोकोविच ने दूसरा सेट भी 7-6 से अपने नाम किया. फिर तीसरे सेट में 6-3 सेभी आसानी से जीत दर्ज कर उन्होंने रिकॉर्ड 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीत लिया.
Serbia's tennis player Novak Djokovic has won the US Open title. In the final he defeated Daniil Medvedev of Russia. In the final played in New York, Djokovic defeated Daniil Medvedev in a tough match 6-3, 7-6, 6-3. 36 year old Djokovic won the first set easily 6-3.