पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन जका अशरफ़ ने अपने विवादास्पद बयान पर सफ़ाई दी. दरअसल पाकिस्तानी टीम के जोरदार स्वागत को लेकर अशरफ ने भारत का शुक्रिया किया, लेकिन ये बयान देते समय अब थोड़ी संभलकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान की टीमें जब भी मैदान में होती हैं तो प्रतिद्वंदी की तरह क्रिकेट खेलती हैं ना कि दुश्मन की तरह. इससे पहले अशरफ़ ने भारत के लिए दुश्मन शब्द का इस्तेमाल किया था. जिसको लेकर वो काफी ट्रोल हुए.
Pakistan Cricket Board Chairman Zaka Ashraf clarified his controversial statement. Actually, Ashraf thanked India for the warm welcome of the Pakistani team, but while giving this statement, he reacted with some caution.