scorecardresearch

India Vs Pakistan Asia Cup 2025: पाकिस्तान की करारी हार पर दुबई में फैंस का फूटा गुस्सा, बोले- टीम में अनुभवी खिलाड़ियों की कमी

दुबई में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की करारी हार के बाद प्रशंसकों में भारी निराशा है. मैच के बाद फैंस ने टीम के प्रदर्शन पर जमकर खरी-खोटी सुनाई. प्रशंसकों का कहना है कि टीम लगातार निराश कर रही है और इसमें अनुभवी खिलाड़ियों की कमी है. एक प्रशंसक ने कहा, "कोई एक्सपीरियंस वाला बंदा ही नहीं है, ना बाबर हैं, ना रिजवान हैं या नफीम नसीम? फैंस ने टीम की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों को 'फिजूल' बताया. उनका मानना है कि टीम में कोई अनुभवी खिलाड़ी नहीं है जो दबाव में प्रदर्शन कर सके.