scorecardresearch

फीफा वर्ल्ड कप में फ्रांस के बाद पुर्तगाल, ब्राजील ने अंतिम 16 के लिए किया क्वालीफाई

फीफा वर्ल्ड कप में 2022 में पुर्तगाल का  शानदार प्रदर्शन जारी है. सोमवार की देर रात खेले गए ग्रुप-एच के मुकाबले में पुर्तगाल ने उरुग्वे को 2-0 से हरा दिया. इस जीतके साथ ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम ने अंतिम-16 यानी प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. इससे पहले फ्रांस और ब्राजील भी अंतिम-16 का टिकट का पक्का कर चुके हैं. उरुग्वे के खिलाफ पुर्तगाल की जीत के हीरो ब्रूनो फर्नांडीस रहे जिन्होंने दो गोल दागे. कप्तान क्रिस्टियानो रोनालडो का इस मैच में जादू नहीं चला और उन्हें 82वें मिनट में सबस्टीट्यूट कर दिया गया. कल अपने स्टार स्ट्राइकर नेमार के बिना उतरी ब्राजील फुटबॉल टीम ने विश्व कप के मुकाबले में स्विटजरलैंड को 1-0 से हराकर अंतिम 16 में एंट्री ले ली थी. वहीं शनिवार को फ्रांस ने डेनमार्क 2-1 से हरा कर सबसे पहले अंतिम 16 में जगह पक्की की थी.

Portugal's spectacular performance in the FIFA World Cup 2022 continues. Portugal defeated Uruguay 2-0 in the Group-H match played late on Monday night. With this victory, Cristiano Ronaldo's team has made it to the last-16 i.e. pre-quarterfinals.